दोपहिया वाहनों का चोर गिरोह गिरफ्तार,गिरोह के सदस्य कांकेर से धमतरी आकर वारदात को देते थेअंजाम,3 एक्टिवा 1 बाईक जब्त

 


सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही


धमतरी। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत लगातर पिछले सप्ताह अज्ञात चोर सदर बाजार एवं विध्यवासिनी वार्ड क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहे थे। व्यापारी संघ एवं वार्डवासियों ने शिकायत की गई थी जिस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी सन्साधनों का उपयोग एवं मुखबिर लगाकर पतासाजी शुरू की।


सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर धमतरी शहर में मोटर सायकल चोर गिरोह जो कि कांकेर जिला के चारामा से बस में बैठ कर धमतरी में उतर कर रात में सुनसान जगहों की रेकी कर बाहर खड़े दोपहिया वाहन जिनका लॉक नहीं लगा होता है उन्हें आसानी से चोरी करना स्वीकार किये। चोरी किये वाहनों को कुछ दिनों तक अपने कब्जे में रख कर फिर उनका नंबर प्लेट इत्यादि बदल कर बेच देना बताए।


 आरोपियों यशवत लहरे पिता राजेश लहरे उम्र 20 वर्ष साकिन जालमपुर साल्हेवार पारा धमतरी, राहुल तारम पिता किशोर तारम उम्र 22 वर्ष साकिन शीतलापारा चारामा, देवा निषाद पिता मंगल निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन शीतलापारा चारामा, जिला कांकेर और एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक से होण्डा एक्टिवा सीजी 05, एक्स 3453,होण्डा एक्टिवा कं0 सीजी 05 व्ही-3336, होण्डा एक्टिवा बिना नंबर और हिरो एच एफ डिलक्स  सीजी 05 ए. एच. 1953 जब्त किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य, सायबर सेल के उप निरीक्षक नरेश बंजारे, सउनि प्रकाश नाग, प्रआर रमेश साहू, देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, वीरेन्द्र सोनकर, आनंद कटकवार, कृष्णा पाटिल, झमेल सिंह राजपूत, युवराज ठाकुर शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने