विंध्यवासिनी मंदिर में स्वर्णमंडित कलश स्थापना कल,श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।शहर की अराध्य देवी माँ विंध्यवासिनी मंदिर में स्वर्णमंडित कलश स्थापना की तैयारी जोरों से चल रही है। मंगलवार को मंदिर परिसर में कलश दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे। बुधवार को कलश स्थापना के साथ विशेष हवन पूजन होगा।


माँ विध्यावासिनी देवी ट्रस्ट समिति अध्यक्ष आनंद पवार ने बताया कि मंदिर को सुसज्जित करने का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में मंदिर के ऊपर स्वर्ण मंडित कलश स्थापित किया जाएगा। 19 किलोग्राम की लगभग साढे तीन फिट कलश मुंबई से लायी गई है। जिसमें स्वर्ण परत चढ़ाने के लिए जोधपुर राजस्थान से लोग आए हुए हैं। कलश स्थापना की तैयारी जोरों पर चल रही है। मंदिर परिसर में स्वर्णमंडित कलश को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए रखा गया है। मंदिर में बुधवार को हवन पूजन होगा। इसके लिए सात वेदी बनाए गए हैं। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नौ चण्डी पाठ हवन, कलश स्थापना, आहुति के बाद प्रसादी वितरण होगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने