जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू के प्रयास से मिला रुद्री स्कूल में खेल शिक्षक

 


धमतरी।जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू के प्रयास से रुद्री स्कूल में खेल शिक्षक मिल गया है।विदित है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में स्कूली बच्चों को खेल गतिविधियों में बढ़ावा देने लंबे समय से स्कूल प्रबंधन द्वारा खेल शिक्षक की मांग की जा रही थी। मांग पूरी नहीं होने पर जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू से मिलकर आवेदन दिया गया। विषय की गंभीरता को देखते हुए जनपद सदस्य ने जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर इस संबंध में आवेदन दिया और जल्द से जल्द रुद्री में खेल शिक्षक  दिलवाने की मांग की।


जिला शिक्षा अधिकारी ने 1 माह के भीतर रुद्री में खेल शिक्षक पूर्ति करने का पूर्ण आश्वाशन दिया था। शिक्षा अधिकारी ने  हटकेशर स्कूल जो वर्तमान में आत्मानंद स्कूल में तब्दील हो चुके स्कूल में पदस्थ खेल शिक्षक नवनीत पचौरी को रुद्री स्कूल में भेजा है। जिसे लेकर रुद्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री के शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार मानते हुए, जनपद सदस्य के सार्थक प्रयास के लिए रुद्री स्कूल बुलवाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर मोहित बनपेला, सोनवानी सर, वर्मा सर नवनीत पचौरी, जगताप मैडम, रूबी मैडम, अजय गार्डिया मौके पर उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने