श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रारंभ,निकाली गई घटयात्रा



धमतरी। श्री दिगम्बर जैन मंदिर लालबग़ीचा में विश्वशांति की कामना को लेकर श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान प्रारम्भ हुआ। इसी सिलसिले में सोमवार सुबह बालक चौक से मंदिर तक घटयात्रा निकाली गई। दैनिक अभिषेक - पूजन पश्चात विधान का अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया। विधान के परायणकर्ता पंडित जयकुमार जैन शास्त्री ने बताया कि फागुन मास के अंतिम दिनो के अष्टान्हिका पर्व मे होने वाला यह विधान महामंगलकारी है। हर श्रावक को अपने जीवनकाल में यह विधान एक बार अवश्य करना चाहिए। अगले 8 दिन  निरंतर विधान के अर्घ्य चढ़ाए जाएंगे। इसे लेकर समाजजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 

इस अवसर पर सुनील जैन, अतीश जैन, डॉ रविन्द्र नायक, नरेंद्र जैन, रत्नेश जैन,दीपक एम जैन,अमित जैन, डॉ संजय जैन, तरुण जैन, दीपक जैन,अजय जैन, मुकेश जैन, राजेश जैन, राजेश जैन चूड़ीवाले,मनीष जैन,शकुंतला जैन, शशि जैन, शशि एन जैन,शीला नायक,इंदु जैन, निशा जैन ,सरला जैन,रागिनी जैन, वंदना जैन, रीना जैन, संध्या जैन, ,दीपा जैन,अर्चना जैन, मोना जैन,अलका जैन,संजू बड़जात्या, सपना जैन आदि मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने