निषाद समाज की संगठन में ही शक्ति है:एमआर निषाद

 


देवपुर में निषाद समाज का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बैठक सम्पन्न 

 आदर्श विवाह, शिक्षा, युवाओं को आगे आने पर विशेष जोर दिया गया


मगरलोड। छत्तीसगढ़ निषाद समाज 22 पाली डोगेश्वर परिक्षेत्र देवपुर का वार्षिक सम्मेलन बैठक 25 व 26 फरवरी शनिवार व रविवार को राम जानकी मंदिर प्रांगण देवपुर में सम्पन्न हुई। वार्षिक सम्मेलन बैठक के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एमआर निषाद रहे।अध्यक्षता निषाद समाज जिलाध्यक्ष चंदूलाल निषाद ने की। विशिष्ट अतिथि जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव व पार्षद संतोषी निषाद ,जिला उपाध्यक्ष हरक राम निषाद, जिला कोषाध्यक्ष खुमान निषाद,जिला सचिव डॉक्टर सुनील, महासचिव नारायण निषाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नेहरू राम निषाद,सरपंच लडेर एनकुमारी निषाद,देवपुर सरपंच चेतन राम यदु, शत्रुघ्न निषाद पूर्व सरपंच,जिला प्रभारी धनुष राम निषाद ,कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभू निषाद , मछुआ कल्याण बोर्ड सदस्य अमृता निषाद कोरबा,बरखा देवी निषाद, प्रदेश प्रचार सचिव तीरथ राम निषाद, प्रदीप केवट रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री रामचंद्र भक्त, गुहा निषादराज  की पूजा अर्चना की गई। 


मुख्य अतिथि एमआर निषाद ने कहा कि समाज के संगठन में शक्ति होती है। सामाजिक एकजुटता से बड़ी सी बड़ी समस्या का हल आसान से हो जाता है। समाज अगर संगठित नहीं होगा तो आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाती है। संगठन के कारण आज हम सभी कार्य में सफल हो रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार ने निषाद समाज के लिए मछुआ नीति में अधिक लाभ दे रहे है। निषाद भाइयों को मछुआ नीति का लाभ उठाना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रसर होना चाहिए। शिक्षित समाज होने से एक अलग ही पहचान बन जाती है। सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा बाई केवट के नाम में रखा है जो समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। निषाद समाज को हर जगह समूह में दिखना चाहिए। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने कहा कि समाज में युवाओं को हर कार्य में आगे आना चाहिए। युवाओं की आवश्यकता अधिक होती है। युवाओं के सहयोग से हर सामाजिक कार्यक्रम का रूपरेखा अलग ही तैयार होता है। इनकी सहभगिता सराहनीय है। आज समाज  के हर परिवार को आदर्श विवाह पर विचार अमल करना चाहिए। आदर्श विवाह से फिजूली खर्च की बचत होती है। निषाद समाज शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे है।


 सम्मेलन में जिलाध्यक्ष चंदूलाल निषाद ,उपाध्यक्ष हरक राम निषाद, सचिव डॉ सुनील निषाद, महिला प्रकोष्ठ सचिव संतोषी निषाद, प्रदीप केवट, प्रदेश प्रचार सचिव तीरथ निषाद ,अमृता निषाद ने संबोधित किया। सम्मेलन में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया , युवक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के द्वितीय दिवस रविवार को आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। पाली क्षेत्र के ग्राम बोरसी निवासी कामदेव निषाद पिता हुमन निषाद का विवाह बालोद जिला के ग्राम पडकीभाठ निवासी उर्वशी निषाद पिता स्व रोमलाल निषाद के साथ हुआ। सामाजिक पदाधिकारी घराती बराती बंद कर दूल्हे का बाजा गाजे के साथ स्वागत किया। मंडप में वर वधु ने रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए। सामाजिक महिला पुरुष ने वर वधु को आशीर्वाद दिए। पाली पदाधिकारियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिए।

 वार्षिक सम्मेलन में कोषाध्यक्ष परमा निषाद, महासचिव नील कुमार निषाद ने आय व्यय की जानकारी दी गई। बैठक में पूर्व सलाहकार मनराखन निषाद,पाली अध्यक्ष फगनू राम निषाद ,उपाध्यक्ष टेकराम निषाद,कोषाध्यक्ष परमा निषाद,महासचिव नील कुमार निषाद, सहसचिव राजू निषाद,संरक्षक सागर निषाद, बेनीराम निषाद,उधोराम निषाद, रामगुलाल निषाद, सलाहकार झुमुक राम निषाद,दिलदार निषाद, मधु राम निषाद,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चेतन निषाद, हेमू निषाद,रामकुमार निषाद,राकेश निषाद,हेमलाल निषाद,छन्नू निषाद,उमाशंकर निषाद,लखन निषाद,कीर्तन लाल निषाद,श्रवन निषाद,राजेन्द्र निषाद, गीत राम निषाद, कोमल निषाद, रजऊ निषाद,ओकेशवरी निषाद,रेवती निषाद,गजानन निषाद ,गोपाल निषाद, नंदलाल निषाद, ओमप्रकाश निषाद, शंभू निषाद, होरीलाल निषाद,रिखी राम निषाद, मनलाल निषाद,मीडिया प्रभारी पवन निषाद सहित बड़ी संख्या ने स्वजातीय सामाजिक जन उपस्थित रहे। मंच संचालन फागू राम निषाद, संतोष चंदन व हलदर निषाद ने की।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने