आनंद पवार ने निगम पहुँचकर किया महापौर,सभापति एवं आयुक्त का सम्मान

 


मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धमतरी नगर निगम को किया पुरुस्कृत

 

धमतरी।रायपुर में आयोजित गौरव समागम महोत्सव 2023 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम धमतरी को विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ देने की घोषणा की  एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के राज्य मे बेहतर संचालन के लिये दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री ने नगर पालिक निगम धमतरी की टीम को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।नगर पालिक निगम धमतरी की इस उपलब्धि पर युवा नेता आनंद पवार एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव कुणाल गायकवाड़ ने नगर निगम कार्यकाल पहुंच कर महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम को बधाई और शुभकामनाएं दी एवं उनका सम्मान किया।


उन्होंने कहा कि महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह नेतृत्व एवं आयुक्त विनय कुमार पोयाम के कुशल प्रशासन में नगर निगम की पूरी टीम बेहद अच्छा कार्य कर रही है।सभी ने मिलकर मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है,जिसके लिए निगम के प्रत्येक कर्मचारी बधाई के पात्र है। पूरा विश्वास है कि धमतरी नगर पालिक निगम की पूरी टीम इसी तरह प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती रहेगी।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी एवं छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु बोर्ड के सदस्य मदनमोहन खंडेलवाल, एल्डरमेन सूर्याराव पवार, पार्षद राजेश ठाकुर, दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम,कमलेश सोनकर,सूरज गहरवाल,ममता शर्मा,नीलू रितेश पवार,अवधेश पांडे, शंकर ग्वाल,गजानंद रजक सहित अन्य पार्षदएवं निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने