अभ्यारण्य संघर्ष समिति की मांगों पर कार्यवाही करने संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित,23 को महत्वपूर्ण बैठक

 

File

धमतरी। जिले की नगरी तहसील में अभ्यारण्य संघर्ष समिति ग्राम रिसगांव, करही, खल्लारी एवं फरसगांव के ग्रामीणों की विभिन्न मांगों पर कार्यवाही करने तथा उनकी समस्याओं से अवगत होने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने समिति गठित की है। जारी आदेश के अनुसार ग्रामवासियों की मांगों एवं समस्याओं का संकलन करने तथा मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने श्री ऋषिकेश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगरी गीता रायस्त, सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक, बी.के. लकड़ा सहायक निदेशक सीतानदी उदन्ती टाइगर रिजर्व, अनुविभागीय अधिकारी (वन) नगरी क्षेत्र सहित  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कार्यपालन अभियंता विद्युत, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहायक अभियंता क्रेडा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को शामिल किया गया है।

ज्ञात हो कि सोमवार को अभ्यारण संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट घेराव पहुंचे थे।अंतिम दौर में वह 23 को नगरी में बैठक के आश्वासन के बाद ही वापस लौटे थे। इस दौरान उन्हें संयुक्त कलेक्टर ने पत्र दिया था जिसमें लिखा था  20.01.2023 को अभ्यारण्य संघर्ष समिति के नेतृत्व में अभ्यारण्य अंतर्गत आने वाले 4 ग्राम पंचायतों व अंतर्गत ग्रामों के ग्रामीणों के द्वारा जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें उनसे हुई चर्चा में यह नियत किया गया है कि उनके द्वारा प्रस्तुत 9 बिन्दु संबंधी मागो पर जिला कलेक्टर धमतरी के नेतृत्व में संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों एवं जन्त बिन्दुओं से संबंधित 60 ग्राम के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 23.03.2023 को नगर पंचायत नगरी में उक्त सभी बिन्दुओं के संबंध में चर्चा कर समाधान की रूप रेखा नियत की जायेगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने