कृति फाइन आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी ने किया महिलाओं का सम्मान

 


रायपुर।कृति फाइन आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी संचालिका जानकी गुप्ता एवं डॉ ममता साहू द्वारा महिला दिवस के अवसर पर जीवन की चुनौतियों और बाधाओं को पार करके अपने साहस और हौसले से असाधारण कार्य और उपलब्धियों से लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी मातृशक्ति की प्रेरक यात्रा और कार्य का उत्साह हौसले की उड़ान कार्यक्रम वृंदावन हॉल में  मुख्यअतिथि अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास मंत्री, सुनील सोनी सांसद रायपुर लोक सभा की अध्यक्षता, डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अ भा तै साहू महासभा , विशिष्ट अतिथि सविता बहन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी,शताब्दी सुबोध पांडे पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष, डॉ संध्या वर्मा ,प्रियंका कौशल भारत एक्सप्रेस,लीनेस सोनाली ओस्तवाल  डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट एवं आयोजक लीनेस जानकी गुप्ता द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51महिला समूहों का सम्मान  किया गया। 


जिसमे धमतरी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर , सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव , जगरानी एक्का कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास , डॉ रचना पदमवार मनोरोग चिकित्सक , डॉ मंजू गुप्ता फिजियोथैरेपिस्ट,तरला दमाहे समाजसेवी, यशोदा सोनकर मां विंध्यवासनी स्कूल धमतरी एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आई मातृशक्ति  रंजना क्षेत्रपाल पास्ट गवर्नर लायंस क्लब , डीएसपी ललिता मेहर,प्रणिता साहू दिव्यांग सेवा, डॉ प्रीता लाल वरिष्ठ समाजसेवी ,लक्ष्मी कुमार दैनिक भास्कर ,ललिता लीनेस क्लब ,रूना शर्मा आरना फाउंडेशन,एडवोकेट पूनम साहू, डॉ आरती उपाध्याय सहयोग श्रृंखला ,सोनल राजेश शर्मा अधिकृत संवादाता गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉ वर्णिका शर्मा सुरक्षा विशेषज्ञ,कांता सिंघानिया ,अनिता खंडेलवाल, कविता राठी वनबंधु परिषद्, सुनीता चंसोरिया एनजीओ महासंघ ,प्रमिला कमल शर्मा जय गंगा मैया फाउंडेशन ,नीलम सिंह सखी फाउंडेशन,संगीता काशी , अनिता अग्रवाल ,हर्षा साहू तेजस्विनी फाउंडेशन,हरदीप कौर पुरवा ग्रीनआर्मी,अंजली शीतुत ब्राइट फाउंडेशन ,सविता गुप्ता सोनी समाज,गोपा शर्मा सुधर्मा सभा,पुष्पलता त्रिपाठी हरसंभव फाउंडेशन,सुषमा तिवारी जिंदगी न मिलेगी दोबारा ,अंजली पारख महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल, पदमा शर्मा कोपल वाणी ,लावण्या फाउंडेशन ,शुभांगी आप्टे, काजल सचदेव काश कोई अपना सा हो फाउंडेशन,भारवी वैष्णव सी जी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ,प्रीती मिश्रा प्रत्युषा फाउंडेशन, उषा किरण गुप्ता ,आरती गुप्ता ,भक्ति गुप्ता ,शिवानी गुप्ता वैश्य समाज ,दीपिका मुकेश सोनी स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ,अंकिता सेठ सुराज जन कल्याण,कुसुम ठाकुर ,सृष्टि मारकंडेय,मालविका नायर सीआईपीएस, डॉ हरप्रीत कौर,अनोखी निषाद,किरण साहू,मनीषा सिंग बघेल क्षत्रिय महासभा ,रेखा शर्मा स्वदेशी जागरण मंच,सुनीता पाठक मानवता फाउंडेशन ,साधना स्वर्णकार भोर सामाजिक संस्था,सुगंधा जैनआदि के सेवाभावाना एवं कार्यों को नमन करते हुए सम्मान पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। संचालिका जानकी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृति फाउंडेशन एक सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है प्रदेश की सभी सामाजिक संस्थाओं को जोड़कर प्रादेशिक कला , संस्कृति,प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं मानव सेवा के उद्देश्य से बनाई गई है ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने