चैत्र नवरात्र: जले आस्था के ज्योत, मंदिरों में माता के दर्शन के लिए लगी भीड़

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। 22 मार्च बुधवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो चुका है। शाम को नगर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आस्था की ज्योत जलाए गए। सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग गई थी। 9 दिनों तक अंचल माता की भक्ति में डूबा रहेगा।


 विंध्यवासिनी मंदिर में इस बार तांबे का नया मुकुट माता के सिर पर सुशोभित किया गया है। जिस पर 8 तोला शुद्ध सोना राजस्थान से आए कारीगरों ने बनाकर मंडित किया है। मां विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार ने बताया कि मकराना राजस्थान से कारीगर बुलाकर मार्बल पत्थरों से गर्भ गृह के परिक्रमा के चारों ओर नक्काशी दार झरोखा बनाकर नवदुर्गा स्थापित किया गया है। स्वर्ण मंडित कलश का नवचंडी पाठ पूजन के साथ स्थापित पहले किया जा चुका है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने