चैत्र नवरात्रि महाअष्टमी हवन में जरही माता मंदिर सांकरा पहुँचे महापौर विजय देवांगन


धमतरी। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धमतरी के ग्राम सांकरा स्थित आदिशक्ति जरही माता मंदिर में मनोकामना ज्योति स्थापित किया गया था जिसके महाअष्टमी हवन पूजन कार्यक्रम में महापौर विजय देवांगन शामिल हुए विशेष रुप से समिति के अध्यक्ष डां.गोपाल साहू,पार्वती ध्रुव सरपंच ग्राम सांकरा,पार्षद संजय डागौर,सूरज गहरेवाल उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने आदिशक्ति मां जरही माता से क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की. आगे कहा कि जिस प्रकार दीप की ज्योति हमेशा ऊपर की ओर उठी रहती है, उसी प्रकार मानव की वृत्ति भी सदा ऊपर ही उठे, यही दीप/ज्योत प्रज्वलन का अर्थ है. माँ जरही माता आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महापौर देवांगन ने महाष्टमी हवन के पश्चात होने वाली महाप्रसादी निर्माण एवं वितरण में सहयोग किया।


 इस दौरान डोमार सिंह साहू, ईश्वर मण्डावी,लीपचंद साहू,रामेश्वर कुर्रे,उदयराम साहू,राजकिशोर चक्रधारी,कपिल सोनवानी,कपिल सोनगेर, डूमनालाल साहू,नरेन्द्र गंगेले, बाजेराम गंगेले,डमरु प्रसाद साहू, लीलेश्वर पनपेला,रोशन नागरची (पंडा) रोमनलाल साहू,हरिराम बांधे,कामता प्रसाद बंजारे,सहित ग्रामवासी श्रद्धालु  उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने