जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने ग्लॉकोमा सप्ताह का शुभारंभ किया व कोरर अस्पताल में लोकार्पित किये वॉटर कूलर

 


कोरर।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर के अंतर्गत आने वाले आश्रित ग्राम के मरीजों को पेय जल की सुविधा उपलब्धता की बहुप्रतीक्षित माँग को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कोरर अस्पताल में  वॉटर लगवाया। जिसके लोकार्पण और राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद खरे के आदेशानुसार जिला अंधत्व निवारण उपसमिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर के नोडल अधिकारी और खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश ध्रुव के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह विजन सेंटर कोरर में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव के मुख्य आतिथ्य व बिरेश ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी व बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य के अध्यक्षता और ग्राम सरपंच दाऊ सौरभ सिंह ठाकुर, नवीन पाण्डेय ग्रामीण चिकित्सा सहायक हाटकर्राऔर राघवेंद्र राजपूत के विशेष आतिथ्य में हुआ। 

        नेत्र सहायक अधिकारी अशोक यादव ने ग्लॉकोमा के विषय  में उपस्थित जनों जानकारी देते हुए बताया कि ग्लॉकोमा एक ऐसी बीमारी है जिसको 'नेत्र दृष्टि का चोर' कहा जाता है । इसमें ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलता की उनकी आंखों में यह बीमारी से ग्रसित हो गया है जब तक पता चलता है तब तक आँखों की दृष्टि काफी कम हो चुका होता है । यह बीमारी ज्यादातर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में, जिनका नजदीक का चश्मा नम्बर बार-बार बदलता हो, जिनको शुगर व हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी हो,  नेत्र में किसी प्रकार के ऑपरेशन हुआ हो अथवा  ग्लॉकोमा बीमारी की पारिवारिक इतिहास हो को ज्यादा होने की संभावना होती है।


   इस बीमारी में जो लक्षण होते हैं उसमें आँखों का लगातार लाल होना, आँख में तेज दर्द, देखने की क्षमता का अचानक कम होना, नेत्र में आजू-बाजू का दिखाई न देना सिर्फ मध्य में ही दिखाना, बल्ब को देखने पर उसके चारों ओर इंद्राधनूसी प्रकाश का दिखाई देना, चश्म नम्बर का लगातर बदलना होता है।

    इसके पहचान हेतु प्रत्येक प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला चिकित्सालय में एक सप्ताह तक विशेष रूप से ग्लोकोमा के स्क्रीनिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे नेत्र के दबाव का जाँच नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा किया जावेगा। इसी तारतम्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व विजन सेंटर कोरर में 40 वर्ष से अधिक सभी लोगो के नेत्र दबाव जाँच किया जावेगा। इस हेतु सभी लोगों से यह अपील की गई वे आवें और अपने नेत्र दबाव का  जाँच करवावे । इसके शुभारंभ अवसर पर  स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव व बिरेश ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेश कमेटी ने अपने नेत्रों के जाँच करवाया । 

      साथ ही साथ वॉटर कूलर का लोकार्पण भी अतिथियों के करकमलों से किया गया। हेमंत ध्रुव व ठाकुर ने चिकित्सा स्टॉफ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु मार्गदर्शन किया व उनके  उत्तम स्वास्थ्य सेवा में लगे रहने हेतु हौसला अफजाई किया।

      इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश ध्रुव, प्रभारी अधिकारी डॉ राजसिंग मंडावी, डॉ अंजली नरेटी चिकित्सा अधिकारी, डॉ धनन्जय साहू , अशोक यादव नेत्र सहायक अधिकारी, राजेन्द्र यादव, लीलेश सिन्हा एमएलटी, भारत भूषण कुलदीप ड्रेसर, रूपेश नेताम, क्रांति ठाकुर फार्मासिस्ट, धामिनी ठाकुर, प्रतिमा कलामें स्टॉफ नर्स, सचेन्द्र सोलंकी एमपीएस, कल्पना दत्ता एल एच वी, सुभद्रा अहीर,अर्चना ठाकुर, रचना पोटाई, लीला नरेटी, राधा रानी पांडेय, सुखनंदन तारम, विश्वनाथ नेताम, किरण जैन,तिलक धनकर, उमेश दर्रो, दमयंती नाग आर एच ओ, निशा जैन, परिश्मा पीददा, सरिता साहू सी एच ओ, चमेली सिन्हा वार्ड आया, हरीश गोटा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव ने किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने