होली त्यौहार हमें समता और समानता सिखाता है:आनंद पवार

 


धमतरी।श्री राम हिंदू संगठन ग्राम लिमतरा द्वारा आयोजित फाग सम्मेलन महोत्सव में माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार अतिथि के रूप में पहुँचे। जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर एवं कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस भी उनके साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम में पहुँचकर सर्वप्रथम उन्होंने माता शीतला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया इसके पश्चात मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रही मोर नान्हे संगवारी फाग मंडली,भेंडरा के कलाकारों का गुलाल लगा कर अभिनंदन किया।आयोजन समिति के अनुरोध पर पहले वे मंच पर बैठे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंनेत दर्शकों के साथ ज़मीन पर बैठकर कार्यक्रम का आनंद लिया और झांकी एवं गीत प्रस्तुत कर रहे कलाकारो सहित आयोजन समिति के सदस्यों को रंग गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी।


उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी संस्कृति में प्रत्येक पर्व देवताओं को समर्पित होता है,त्योहारों की हमारी संस्कृति में होली का एक विशेष महत्व है यह त्यौहार हमें समता और समानता सिखाता है,इस त्यौहार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस दिन सभी एक जैसे दिखाई देते है,अन्य त्योहारों में जहां सभी अपनी अपनी क्षमता के अनुसार अपने वैभव का प्रदर्शन करते है वहीं इसके बिल्कुल विपरीत होली में हर कोई एक जैसा दिखाई देता है,इस दिन विपरीत विचारधारा के लोग भी एक दूसरे से मिलकर रंग गुलाल लगाते है और इस माध्यम से अपने बीच के मदभेद भूलकर साथ मिलकर इस पर्व को मानते है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के पंकज साहू,पंचू साहू,टेकराम साहू,रवि साहू,नेकराम साहू,महेंद्र साहू,रामकुमार, पेमेश,भावेंद्र अग्रवाल, भगवती साहू,हेमंत अग्रवाल, कार्तिक साहू,चंद्रहास साहू,द्वारिका साहू,राजेश साहू सहित ग्रामवासियों ने अपनी उपस्थिति दी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने