प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने धमतरी की भौगोलिक, सामरिक एवं सांस्कृति को जाना, गंगरेल पर्यटक स्थल का किया भ्रमण

  


धमतरी।शनिवार को पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षणाधीन प्रशिक्षु आई.पी.एस. भ्रमणार्थ धमतरी आये थे। जिनको पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने रक्षित निरीक्षक को लाईजिन अधिकारी के रूप में नियुक्त कर धमतरी के गंगरेल पर्यटक स्थल का भ्रमण करवाया।गंगरेल डेम के पानी देखकर सभी अधिकारी अभिभूत हुए तथा गंगरेल वाटर स्पोर्ट्स ने सभी का मन मौह लिया।


 भ्रमण के दौरान पुलिस गाईड रक्षित निरीक्षक द्वारा सभी को गंगरेल के इतिहास एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में प्रशिक्षणाधीन प्रशिक्षु आई.पी.एस.अधिकारियों को धमतरी की भौगोलिक, सामरिक एवं सांस्कृति जानकारी दी गई। 

इसके साथ-साथ पुलिस कर्मियों के वेलफेयर लिए गये कार्यो के बारे में जानकारी दी तथा पुलिस कार्यालय धमतरी का भी भ्रमण करवाते हुए पुलिस कार्यालय के बारे में भी जानकारी साझा की गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने