Video:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा,कहा- कका है तो भरोसा है

  


भूपेंद्र साहू

धमतरी। एक माह से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के मानदेय मेंके बढ़ोतरी पर उन्होंने कहा भूपेश कका है तो भरोसा है, भूपेश कका जिंदाबाद। इसके साथ ही हड़ताल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।


 अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका प्रांतीय आह्वान पर गांधी मैदान में 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी थी। उन्हें सरकार के बजट का इंतजार था। 6 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश किया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 6500 से 10000रु सहायिकाओं का 3250 से 5000 और मिनी कार्यकर्ता का 4500 से  7500 कर दिया गया। जिला अध्यक्ष रेवती वत्सल ने बताया कि बजट में मानदेय बढ़ाने पर खुशी तो है लेकिन पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है। प्रांतीय पदाधिकारियों से बात करने के बाद हड़ताल को आगामी तिथि तक स्थगित कर दिया गया है। आगे सभी के साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा।

सोमवार को समाजसेवी राजेश शर्मा धरना स्थल पहुंचे जिसके साथ सभी ने होली खेलकर नगाड़ा बजाया और उन्हें समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने