समाज ने मुख्यमंत्री का किया शुक्रिया अदा

धमतरी  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते दिनों धमतरी विधानसभा के भटगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत किए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री  ने जिले के आमजनों के अलावा विभिन्न समाज के प्रमुखों से सीधे बात कर उनकी मांगों, समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री से मुस्लिम समाज अंजुमन इस्लामिया धमतरी के पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखते हुए जिले में संचालित अंजुमन स्कूल भवन हेतु राशि की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त कार्य के लिए 30 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की।

                    मांग पूरी होने पर हाजी नसीम अहमद खान ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे द्वारा स्कूल भवन निर्माण हेतु राशि मांग की गयी थी, जिसे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने तत्काल पूरा किया। उन्होंने ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी धमतरी द्वारा विगत 40 वर्षों से धमतरी जिले के साल्हेवारा में पहली से लेकर 12 वीं तक की कक्षायें संचालित है। इन कक्षाओं में सभी धर्म व समुदाय के लोग पढ़ते एवं पढ़ाते हैं। धमतरी जिले में घनी आबादी होने के कारण अब स्कूल तक बच्चों एवं पालकों को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री  से अन्य स्थान पर स्कूल निर्माण करने हेतु 30 लाख रूपये की मांग की थी, जो अब मंजूर हो गयी हैं। स्कूल हेतु कमेटी के पास स्वयं की भूमि भी उपलब्ध है। नये स्कूल में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। इसके लिए उन्होंने अपने और सैय्यद नवाब अली, अब्दुल रज्जाक रिज़वी, हाजी मोहम्मद दिलावर, हाजी अब्दुल सलाम खत्री, सैय्यद आसिफ अली पूरे मुस्लिम समाज की ओर से मुख्यमंत्री जी का शुक्रिया अदा किया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने