राजकीय शिशु सदन के प्रभारी निलंबित


 

मामले की एडीएम करेंगे जांच

प्रमेन्द्र अस्थाना 
  मथुरा। राजकीय बालगृह शिशु सदन में गत दिवस हुई दो बच्चों की मौत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस प्रकरण में शिशुसदन के प्रभारी भुवनेशकुमार को अपने कत्र्तव्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतते हुए संस्था में निरूद्ध शिशुओं की समुचित देखभाल एवं साफ-सफाई आदि का उचित प्रबन्धन न किये जाने के आरोप में निलंबित करा दिया गया है। जांच में प्रथमदृष्टया बच्चों की मौत डायरिया से होना बताया जा रहा है। राजकीय बाल गृह शिशु सदन में गत दिवस 12 बच्चों की तबियत खराब हो गई थी। बच्चे विगत दो दिनों से उल्टी दस्त से परेशान थे। स्थिति बिगड़ने पर 6 बच्चों को आगरा रैफर किया गया था। इसमें से दो बच्चे अंशिका व गोपाल की मृत्यु हो गई थी। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने घटना के तुरंत बाद राजकीय बालगृह शिशुसदन का निरीक्षण करते हुए सम्पूर्ण स्थिति का जायजा लिया। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता करके बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों की मौत डायरिया से हुई है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के लिये अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को नामित किया है तथा उनसे तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने