नरेश साहू नये संघ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष बने

 

जिला अध्यक्ष डॉ. भूषण  ने प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष के रूप  किया नियुक्त 



पवन निषाद विशेष संवाददाता 
 मगरलोड । शिक्षाकर्मियों के संविलियन उपरांत नए संघ की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब नए कलेवर एवं नए तेवर के साथ छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शासकीय संघ "छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन" पंजीयन क्रमांक 12 220 20 1972 763 का गठन विधिवत किया गया है।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. भूषण चंद्राकर  ने ब्लॉक मगरलोड के प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नरेश साहू को नियुक्त किया है।  जिसक 7 सितंबर  को बीआरसी मगरलोड में बैठक आहूत की गई थी। जिसमें प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक सहित ब्लॉक के शिक्षक गण उपस्थित थे। उपस्थित सभी साथियो ने  मगरलोड ब्लाक के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में "नरेश साहू की नियुक्ति होने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये है।
 
नरेश साहू को मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला अध्यक्ष डॉ. भूषण चंद्राकर, जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, लक्ष्मीनारायण खरे, वीरेंद्र साहू, छम्मन साहू, रमेश यादव, उत्तम साहू, टिकेश यादव, राघेलाल साहू, लोकेश्वरनाथ साहू आदि साथियों ने गुलाल लगाकर बधाई दिए हैं।
 ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद नरेश साहू ने मगरलोड विकासखंड के समस्त शिक्षकों से अपील किया है कि मगरलोड ब्लाक के समस्त शासकीय शालाओं में कार्यरत सभी संवर्ग के समस्त शिक्षकगण "छत्तीसगढ़ एसोसिएशन एसोसिएशन" की सदस्य बनकर संगठन को मजबूती प्रदान करे।  साहू जी ने कहा है कि हमारा संघ शिक्षकों के हितों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। हमारा संघ सदैव शिक्षकों के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन करेगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने