फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रशिक्षण के लिए आवेदन 18 अक्टूबर तक मंगाए गए


बड़ौदा ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान धमतरी द्वारा


धमतरी,  बड़ौदा ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रशिक्षण के लिए केवल धमतरी जिले के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं से आगामी 18 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। पूरी तरह से निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं तथा 21 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के साक्षर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
                  निदेशक बडौदा आरसेटी से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक आवेदक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशनकार्ड की फोटोकाॅपी और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कंपोजिट भवन के पास स्थित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 88395-42410 पर सम्पर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें डिजीटल फोटोग्राफी, डीएसएलआर वीडियोग्राफी, मैक्रो शूटिंग, फोटोशाॅप, बेसिक कम्प्यूटर के जानकारी के साथ ही उद्यमशील बनने का हुनर सिखाया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने