बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ाई



धमतरी अंचल में शाम को हुई तेज बारिश 

 


धमतरी।इस बार फसल अच्छी होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान हैं जो यह बारिश पानी फेरते हुए दिखाई दे रहा है ।शुक्रवार की सुबह हल्की-फुल्की बारिश के बाद शाम को तेज बारिश शुरू हो गई,जो किसानों के लिए चिंता का विषय है ।ज्यादातर किसानों के फसल पक चुके हैं और कुछ किसान कटाई भी शुरू कर चुके हैं कटने के बाद धान खेत में ही रखा हुआ है जो भीग सकता है और इससे नुकसान भी होने की आशंका है। गोकुलपुर के किसान महेश साहू ने बताया कि यदि यह बारिश लंबे समय तक जारी रही तो किसानों के मेहनत पर पानी फिर जाएगा । अभी इसी बारिश से 25% फसल का नुकसान हो चुका है यदि यह लंबे समय तक रहा तो धान में जरई आने की  संभावना है  शनिवार को धूप निकलना जरूरी है। धूप भी नहीं निकलेगा तो भी नुकसान हो सकता है ।सभी यही दुआ कर रहे हैं कि ऐ बारिश अब तो थम जा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने