VDO:पदयात्रा में सफाई को भूले गाँधी के विचारक

 यात्रा के दौरान सफाई का रखा जायेगा विशेष ध्यान :मोहन मरकाम 


सन्देश गुप्ता (विशेष संवाददाता)
धमतरी,कांग्रेस ने धमतरी कर कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा शुरू की है,यात्रा के दूसरे दिन काफ़िला छाती से भुसरेंगा तक चला जगह जगह सभाए ली गईसरकार के मंत्री ,पार्टी के अध्यक्ष और तमाम नेताओ के भाषण में गांधी जी के आदर्शों का बखान करते नही थकते.गांधी जी का पहला आग्रह स्वच्छता था...लेकिन काफिला गुजरते ही पीछे देखने पर गांधी जी के विचारों का कचरा होते देखा जा सकता है....
 मसलन जहाँ से काफिला गुजरता गया वहाँ वहाँ प्लास्टिक कचरे का अंबार छूटते गया...ये कचरा और कोई नही बल्कि गांधी विचार यात्रा में शामिल लोग ही फैला रहे है... इसकी हद देखिए डंडेसरा गाव में सभा स्थल लोग गांधी जी के विचारों पर जै जै कर कर रहे है 
पानी का पाउच.. बोतल... केले के छिलके गांधी जी की फोटो के पास ही फेंक रहे है.सफाई वाला गांधी का विचार ही साफ हो चुका है... इसे कहते है आगे पाठ पीछे सपाट... क्या गांधी के विचारों को व्यवहार में भी आना जरूरी नही है


 इस सवाल पर पीसीसी अध्यक्ष  मरकाम और मंत्री  पटेल दोनो ने अपनी और अपने कार्यकर्ताओं की गलती फौरन कबुल कर ली... कहा भविष्य में नहीं  होगी


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने