जनचौपाल में जरूरतमंदों को मिली आर्थिक सहायता,युवा बॉडी बिल्डर को 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि






रायपुर :

मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित जनचौपाल-भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के विकासखण्ड लोहारा के ग्राम कोसमंदा निवासी मनहरण साहू को मनिहारी व्यवसाय शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार कोरबा के पुरानी बस्ती निवासी कुमारी प्रेमलता महंत को स्वरोजगार के लिए स्वेच्छानुदान से 10 हजार रूपए, बालोद जिले के ग्राम बोड़की निवासी श्री राजकुमार राणा को इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 25 हजार रूपए और ग्राम मानिकपुर निवासी उषा कुजूर को सब्जी व्यवसाय के लिए स्वेच्छानुदान मद से 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।


भिलाई निवासी बॉडी बिल्डर दिनेश साहू को प्रोत्साहन स्वरूप स्वेच्छानुदान से 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की। उल्लेखनीय है कि श्री साहू का चयन दक्षिण कोरिया में होने वाले 11वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजिक स्पोर्टस चैंपियनशिप 2019 में हुआ है। उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए उन्हें आर्थिक समस्या आ रही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा बॉडी बिल्डर को 50 हजार की राशि स्वीकृत कर प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने