धमतरी।
 आदिवासी जमीन के हड़पने के मामले में मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत
 मोहन्दी के सरपंच श्रवण साहू के बाद तत्कालीन पटवारी को भी  पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
 
मामला कुछ इस प्रकार था धमतरी जिले के मोहन्दी में यहां सरपंच ने 
आदिवासी महिला से पहले तो ऋण पुस्तिका ले लिया बाद इसके महिला की जमीन ही 
हड़प ली थी ।वही इसी जमीन में मोबाईल कंपनी का टाॅवर लगवाकर बकायदा किराए की 
राशि वसूल रहा था।मोहंदी गांव में रहने वाली बेसहारा हीराबाई कंवर के पति 
हीरालाल कंवर का गांव में ही कभी जमीन हुआ करता था।2013 में सरपंच  ने 30 
डिसमिल जमीन बिना कलेक्टर की मंजूरी और किसी भी प्रकार की विधिवत कार्यवाही
 किए इस भूमि को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम पर चढ़ा लिया।2017 में वहां एक 
मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाकर पिछले पांच साल से बकायदा किराए की राशि ले रहा
 था।सरपंच द्वारा बिना किसी नामांतरण और कलेक्टर की 
मंजूरी लिये बिना अपने नाम से चढ़ा लिया गया है जबकि नियम के मुताबिक 
आदिवासी की जमीन को हस्तांतरण करने के लिए कलेक्टर की अनुमति आवश्यक होती 
है,इस मामले में सरपंच श्रवण साहूको जेल भेज दिया गया है ।इसमें कहीं न कहीं संबंधित पटवारी की भी सांठगांठ सामनेआई जाँच के बाद पटवारी को भी गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया । 
मोहन्दी में आदिवासी जमीन हेराफरी मामले में सरपंच के साथ सलग्न रहने पर तत्कालीन पटवारी बलदाऊ सिंह कुंजाम को धारा 420 ,120 बी ,34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया  है ।
                   सारिका वैद्य 
              डीएसपी आजाक  
 


एक टिप्पणी भेजें