मोबाइल छीनने पर कलयुगी पुत्र ने पिता की धारदार कुल्हाड़ी से कर दी हत्या


बालोद।मोबाइल फोबिया के शिकार बेटे ने अपने ही पिता की टंगिया से वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने फरार आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।घटना डौंडीलोहारा विकासखंड से दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर ग्राम पोपलाटोला की है। मंगलवार को मोबाइल छीनने पर पिता-पुत्र में  विवाद हो गया। इससे नाराज कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता पर धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद गाँव में सनसनी फ़ैल गई ,इस मामले में आरोपी पुत्र, पिता की हत्या कर फरार होने की फिराक में था जिसे  डौंडीलोहारा पुलिस ने ग्राम सहगाव में बुधवार की सुबह धर दबोचा। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच  टेकराम विश्वकर्मा  (22 वर्ष) का अपने पिता शिवकुमार विश्वकर्मा (53वर्ष) के बीच दिन भर मोबाइल चलाने व काम-काज नही करने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पिता ने अपने पुत्र से रात्रि में ही मोबाइल छीन लिया। इसके बाद पूरा परिवार सो गया। अगले दिन मंग़लवार की सुबह पुत्र द्वारा फिर से पिता से अपनी मोबाइल की मांग की गई जिसे लेकर पिता-पुत्र में फिर से विवाद हुआ।पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जब आरोपी की माँ व बहन खेत मे काम करने चले गए तब दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच पिता घर पर टी वी देख रहा था। इसी दौरान आरोपी द्वारा अपने पिता पर घर मे रखी टंगिया से  पीछे से वार कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि पिता की हत्या के बाद आरोपी द्वारा मृतक पिता के खून को साफ कर उसकी लाश को उठाकर मवेशी कोठे में ले जाकर रख दिया तथा घर में बाहर से ताला लगाकर भागने की तैयारी में था उसी समय उसकी बहन  खेत से घर वापस आ गयी। उसने अपने भाई से पूछा कि पिताजी कहा हैं? तब आरोपी पुत्र ने अपनी बहन को बताया कि मोबाइल मांगने पर नही देने पर उसने पिता की हत्या कर दी है तथा लाश को मवेशी कोठे में रख दिया है। इतना कहकर वह घर का ताला खोलकर फरार हो गया। मामले में आरोपी पुत्र के विरुद्ध डौंडीलोहारा पुलिस ने भादवि की धारा 302 व 201 के तहत मामला दर्ज कर  उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने