अब धमतरी जिले में जिला पंचायत सहित सभी जनपद अध्यक्ष पद पर होंगी महिलाएं




धमतरी।त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए शुक्रवार की सुबह आरक्षण जिला पंचायत के सभा हाल में संपन्न हुई ।आरक्षण में धमतरी जिले के कुरूद धमतरी नगरी मगरलोड सभी जनपद अध्यक्ष पद महिलाओं के खाते में चला गया है ।जिसे सुनकर पुरुष वर्ग में निराशा छा गई है ।जनपद पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण जिला पंचायत में सीईओ विजय दयाराम के. की मौजूदगी में हुआ ।जनसंख्या एवं जातिगत समीकरण के अंतर्गत निकाले गए चीट में सभी चारों जनपद पंचायत अध्यक्ष महिला वर्ग के खाते में गया है ।धमतरी पिछड़ा वर्ग महिला ,कुरूद अनारक्षित महिला, मगरलोड एवं नगरी जनपद पंचायत अध्यक्ष अजजा महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है ।जिले के 98 जनपद सदस्यों का आरक्षण एक दिन पहले गुरुवार को हो चुका है ।
 
जिला पंचायत धमतरी अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही पूर्व में रायपुर में हो चुकी है ।अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। शुक्रवार को 13 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए आरक्षण की कार्यवाही की गई जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 अनुसूचित जाति महिला, क्षेत्र क्रमांक 3 अनारक्षित महिला, क्रमांक 4 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ,क्रमांक 5 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक 6अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ,क्रमांक 7 अनारक्षित मुक्त ,क्रमांक 8 अनारक्षित महिला ,क्रमांक 9 अनुसूचित जनजाति महिला ,क्रमांक 10 अनुसूचित जाति मुक्त, क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति महिला ,क्रमांक 12 अनारक्षित महिला और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने