नगरीय निकाय चुनाव :आचार संहिता लगते ही बैनर, पोस्टर,फ्लेक्स निकलने लगे


 

धमतरी।निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगते ही शहर में लगे निगम की ओर से बैनर फ्लेक्स पोस्टर निकालने शुरू हो गए हैं ।मुख्य रूप से गांधी मैदान के आसपास जो लगाए गए हैं उनको तत्काल निकालने की कार्रवाई शुरू हो गई है ।कल तक  सभी पार्टियों द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर सरकारी जगहों से निकाल लिए जाएंगे।


नगरीय निकाय चुनाव तारीख के अनुसार 30 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन भरने की शुरुआत 30 नवंबर से हो जाएगी। 6 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 9 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। जबकि 24 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। एक ही चरण में मतदान किया जाएगा। कोंडागाँव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, कांकेर के निकायों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। जबकि अन्य क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा। बता दें कि पहली बार राज्य में ऑनलाइन निर्वाचक नामावली तैयार किया गया है। राज्य में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका,103 नगर पंचायत और 151 नगरीय निकायों में के लिए चुनाव होना है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने