दुष्कर्म का फरार आरोपी शिक्षक गिरफ्तार,शिक्षा विभाग ने किया निलंबित



धमतरी।मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी शिक्षिका के साथ दुष्कर्म के आरोप में फरार शिक्षक नरेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।वहीं शिक्षा विभाग रायपुर ने उनका निलंबन आदेश भी जारी कर दिया है ।6 नवंबर को पीड़िता आदिवासी महिला शिक्षिका ने मगरलोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी नरेश साहू ने 17 अक्टूबर 2018 को घर में घुसकर दुष्कर्म किया था इसके बाद  जान से मारने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा ।3 अगस्त 2019 को घर छोड़ने के बहाने नरेश उस को जंगल में ले गया और वहां भी डरा धमका कर दुष्कर्म किया। इस मामले में  थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।तब से आरोपी नरेश फरार था ।अजाक डीएसपी सारिका वैद्य ने बताया कि आदिवासी महिला शिक्षिका की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी नरेश साहू को धारा 376 454 506 एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर रिमांड मेंजेल भेजा जा रहा है ।

निलंबन आदेश भी जारी

 लोक शिक्षण विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक एसके भरतद्वाज ने नरेश साहू का निलंबनआदेश जारी कर दिया है ।उन्होंने आदेश में लिखा है कि महिला शिक्षिका की प्राथमिकी दर्ज एवं बिना किसी सूचना व आवेदन के लंबे समय तक स्कूल और मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर नरेश साहू को निलंबित किया जाता है ।इस दौरान उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय मगरलोड होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने