लाखों की हुई चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार



आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर सहित नगद रकम बरामद 

भुपेंद्रसाहू
धमतरी।थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा मंदिर के पास आमापारा में 29 अक्टूबर की रात हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात और नगद बरामद किया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बलदेव सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अक्टूबर को वे दोपहर को घर में ताला लगाकर भाई दूज मनाने पांडुका गरियाबंद गए हुए थे ।सामने कमरे में उनका पालतू कुत्ता था और घर की चाबी अपनी भाभी को दिए हुए थे ।30 अक्टूबर की सुबह उन्हें सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है ।घर आकर देखा तो दरवाजे का ताला तीन अन्य कमरे का व दो अलमारी का ताला टूटा हुआ है। जिसमें भगवान कमरे में रखी हुई अलमारी के लॉकर में झुमका,चैन, अंगूठी, चांदी के पायजेब ,सिक्का सहित नए कपड़े ,पेनड्राइव के अलावा ₹80000 की चोरी हुई है ।मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए निर्देशित किया ।एएसपी मनीषा ठाकुर और डीएसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गगन वाजपेयी के साथ स्टाफ एवं तकनीकी टीम को लगाया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल, प्रार्थी के मकान आसपास के सीसीटीवी कैमरे को फुटेज का अवलोकन करने के बाद आरोपी पता लगाने जुट गए ।पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की ।जिस पर विशाल बंजारे एवं रफीक खान के ऊपर चोरी में संलिप्तता का संदेह होने पर अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बलदेव सोनी के घर ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया ।आरोपियों के कब्जे से  जेवरात नगदी रकम ₹16629 बरामद किए गए हैं । आरोपियों को पकड़ने में संयुक्त टीम के एएसआई संजय लांजे आरक्षक सागर मिश्रा देवेंद्र राजपूत मनीष शर्मा प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह प्रह्लाद बंछोर कुलदीप सिंह दीपक साहू शामिल थे

आरोपी विशाल बंजारे सालेवारपारा और रफीक खान बनियापारा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। विशाल का पुराना रिकॉर्ड है और रफीक के बारे में ऐसा कुछ रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हुआ है। जेवरात सभी बरामद हो गए हैं नगद रकम आरोपियों ने इलाज एवं अन्य में खर्च करना बताया है।
                                                                    मनीषा ठाकुर 
                                                           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने