BREAKING::प्रदूषित पानी से हॉस्टल के बच्चे हुए बीमार, लाया गया जिला अस्पताल




भूपेंद्र साहू 
धमतरी। भखारा प्री मैट्रिक छात्रावास में निवासरत छात्राओं की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई जिसमें से 15 बच्चों को भखारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और ज्यादा तबीयत खराब होने पर अन्य आठ बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया,जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।सभी खतरे से बाहर हैं। बताया कि हास्टल में पीने के पानी के लिए बोर लगा हुआ है जिसमें लगा RO आज खराब हो गया।जिसकी वजह से अंदर के बोर का पानी शुरू किया गया जो काफी दिनों से बंद था ।आशंका है की इसी बोर के पानी से तबीयत बिगड़ी होगी ।
 
इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीके साहू ने बताया कि चार सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित छात्राएं थी वहीं 4 को उल्टी दस्त हो रहा था इसमें अंदेशा है कि पानी के संक्रमण से यह तबीयत बिगड़ी होगी सभी का इलाज किया जा रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। इस मामले में सहायक आयुक्त डॉ रेशमा खान ने बताया कि एक बोर बंद हो गया था और पीने के लिए दूसरा बोर शुरू किया गया इसमें किसी की लापरवाही नहीं है शुद्ध पानी देने का प्रयास लगातार रहता है ।जल्दी आरो को ठीक करवा लिया जाएगा सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और स्वस्थ हैं।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने