VDO:: ‘सेहतमंदी‘ की कवायद: पिट्ठुल, रस्साकशी, लंगड़ी,सांप-सीढ़ी खेलते हुए सभी बन गए बच्चे

 जीवन को स्वस्थ बनाने मकई गार्डन में जमकर थिरके नगरवासी व अधिकारी 



धमतरी।वर्तमान परिवेश में बोझिल होती जा रही दिनचर्या, अनियमित आहार व खानपान और अतिव्यस्तता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं होने के चलते मानव जीवन दुष्कर तथा दूभर होता जा रहा है, जिसके दुष्प्रभाव से अनेक तरह की बीमारियां, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, अवसाद जैसे रोग शरीर में घर बनाते जा रहे हैं। ऐसे में उन्मुक्त, तनावमुक्त वातावरण और जीवनचर्या से इन व्याधियों से काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इसी तारतम्य में कलेक्टर रजत बंसल की पहल पर आज अलसुबह ‘सेहतमंदी‘ नामक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मकई गार्डन में किया गया, जिसमें बच्चे, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी वर्ग के लिए आकर्षक खेलों एवं गतिविधियां कराई गईं। इसके अंतर्गत फिटनेस कार्यक्रम के तहत जुम्बा, योगा, सांप-सीढ़ी जैसी स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों के अलावा छत्तीसगढ़ी के विलुप्तप्राय स्थानीय खेल, जैसे पिट्ठुल, रस्साकशी, लंगड़ी आदि खेल कराए गए।

 कार्यक्रम में न सिर्फ अधिकारीगण और उनके परिजन जमकर थिरके, बल्कि नगरवासियों, महिलाओं व बुजुर्गों ने सहभागिता के साथ खेलों व गतिविधियों में हिस्सा लिया। महापौर सहित कलेक्टर, एसपी एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने रस्साकशी, सांप-सीढ़ी, योगा सहित विभिन्न खेलों में भी भागीदारी की। उन्होंने बताया कि ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर  अर्चना चौबे  एसपी  बी.पी. राजभानू, सी.ई.ओ. जिला पंचायत विजय दयाराम के., नगर निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा, श्रम पदाधिकारी  अजय हेमंत देशमुख, सहायक संचालक कौशल विकास शैलेन्द्र गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर  अमित रंजन आदि अधिकारी सपरिवार शामिल हुए।जिला प्रशासन से लोगो की यही मांग कि ठण्ड के सिजन में इसे प्रत्येक रविवार को आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल करें ।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने