VDO:रिटायर होकर घर लौटे सेना के जवान खिलावन साहू और चेमन लाल ध्रुव का जगह जगह भव्य स्वागत

 

सत्रह वर्ष तक देश की सेवा की दोनों जवानों ने 

 



पवन निषाद विशेष संवाददाता 
मगरलोड (धमतरी ) ।  शनिवार को नगर पंचायत भैसमुंडी मगरलोड के लिये बड़ी ही गर्व की बात थी,.क्योकि भैसमुंडी निवासी शंकरलाल साहू का  पुत्र खिलावन साहू  और  रिटायर्ड प्रधानपाठक खेदू राम ध्रुव का पुत्र  चेमन लाल ध्रुव   दोनों भारतीय सेना में सत्रह वर्ष तक   देश की सेवा कर  दो नवंबर को  सेवानिवृत्त  होकर घर लौटे .शौर्य क्रीड़ा मंडल एवं समस्त नगरवासियों के तत्वावधान में सेवानिवृत्त जवान  खिलावन साहू उम्र 37 वर्ष  और चेमन लाल ध्रुव उम्र 39 वर्ष  का जगह जगह भव्य स्वागत किया  एवं डीजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करवाया गया . नगर के भ्रमण में गुरुघासीदास  चौक में महिला कमांडो एवं नगरवासियों स्वागत किया  , बस स्टैंड में महा व्यापारी संघ मगरलोड द्वारा , एवं रेस्ट हाउस में युवा कांग्रेस मगरलोड द्वारा पुष्प गुलाल , मिठाई खिलाकर , स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया . तप्तपश्चात  बाजार चौक भैसमुंडी में समस्त नगरवासियों द्वारा जवानों को श्रीफल , शाल देकर सम्मानित किया गया । बता दे कि आर्मी जवान खिलावन  साहू  सन 2003 में भारतीय सेना ने चयन हुआ था जो आज   सीएसपी हवलदार रैंक से  कोटा (राजस्थान) में  सेवानिवृत्त होकर घर लौटे । खिलावन साहू के पिता शंकर लाल साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुऐ कहा कि आज मेरे लिये बड़ी गर्व की बात है कि मेरे पुत्र देश की   सत्रह वर्ष तक  सेवा कर   सकुशल  घर आये है  मैं चाहता हू कि नगर के हर घर से देश की सेवा के लिये एक  जवान निकले ।

चेमन लाल ध्रुव का भारतीय सेना में अप्रैल 2002 में चयन हुआ था  जो दो नवंबर 2019 को  सेना में हवलदार रैंक में मथुरा (उत्तरप्रदेश) से सेवानिवृत्त होकर घर लौटे । चेमन लाल के बड़े भाई ने बताया कि वह  बचपन से ही देश सेवा की बाते करता रहता था  उनका सपना पूरा भी हुआ .  आज वे भारतीय सेना में 17 वर्ष सेवा देकर घर आये है . परिवार में ख़ुशी का माहौल है ।
 
 
 सेवानिवृत्त जवानों ने युवाओं में जोश भरते हुये कहा कि आप सभी देश की सेवा करने के लिये हमेशा तैयार रहे । आर्मी भर्ती में भाग अवश्य ले . 
 बाइट -दीपचंद साहू

इस अवसर पर शौर्य क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष भारतभूषण निषाद, उपाध्यक्ष डुमेश्वर ध्रुव, सचिव दीपचंद साहू , सदस्य राहुल ध्रुव, सौरभ साहू, गजेंद्र यादव, रवि साहू, टामेश साहू, जयप्रकाश साहू, कैलाश , शुभम सेन, माखन , रूस्तम, भूपेन्द्र ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों उपस्थित थे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने