गोदाम के रहस्य से उठा पर्दा, 1804 पाव शराब सहित एक युवक गिरफ्तार



धमतरी।श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के जिस सुने खंडहर नुमा गोदाम में जो शराब की बोरियां रखी गई थी उसमें आधा रहस्य का पर्दा उठ गया है ।इस मामले में आबकारी विभाग ने ताला खोलकर 1804 पाव शराब जप्त कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।जिला आबकारी अधिकारी एमके जायसवाल ने बताया कि रत्नाबांधा निवासी दयाशंकर तिवारी के पास गोदाम की चाबी थी।उसे लाकर भाजपाइयों की उपस्थिति में ताला खोला गया।  बोरियों में 1804 पाव शराब भरा हुआ था जिसकी अनुमानित लागत लगभग 144000 रु है ।इस मामले में दयाशंकर तिवारी को 34(1 )34(2) 59 क के तहत गिरफ्तार किया गया है ।ज्ञात हो कि शुक्रवार को भाजपा के पदाधिकारियों ने इस गोदाम में चुनाव के लिये अवैध शराब  रखें जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया था और इसके बाद से विधायक धरना पर भी बैठी थी। आबकारी विभाग और पुलिस अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया था ।आखिरकार इसकी चाबी दयाशंकर तिवारी के पास मिली और इसे खोला गया ।

कुछ अनसुलझे सवाल 

आखिर यह गोदाम किसका है और मालिक सामने क्यों नहीं आया

 यह शराब कहां से आई और किस चीज के लिए रखी गई थी

 क्या दयाशंकर तिवारी को मोहरा बनाया गया है 

दयाशंकर तिवारी का शराब से क्या लेना देना

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने