नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी की सत्ता को लेकर चौक चौराहों में चर्चा का बाजार गर्म



पवन निषाद( विशेष संवाददाता )
मगरलोड( धमतरी)। निकाय चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत जहाँ मतदान पेटी में कैद हो चुकी है। तो अब इस चुनाव में किसकी सरकार बनेगी इस बात को लेकर नगर के चौक - चौराहों   , होटलों, पान ठेला व चाय दुकानों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग होटलों व चाय दुकानों में बैठकर  नगर की सरकार पर चर्चा में जुटे हुये है । लोग यह कयास लगा रहे है कि नगर में किसकी सरकार बनेगी और चौक - चौराहों में इस बात को लेकर लोग चर्चा करते सहज दिखाई देते नजर आये । दरअसल 21 दिंसबर को नगर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ. जिसका परिणाम 24 दिंसबर को आना है । लेकिन इस चुनावी सरगर्मी थमते ही नेता जहाँ अब अपने कार्यालयो व घरों में बैठकर चुनावी नतीजे आने का इंतजार कर रहे है .तो वही नगर के चौक -चौराहों में आम लोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे है कि मगरलोड में अगली सरकार किसकी बनेगी । कोई भाजपा - कांग्रेस को इस चुनाव में जीतने का वादा कर रहे है तो कोई निर्दलीय द्वारा दोनों पार्टी के समीकरण बिगड़ने की बात करते नजर आये । वर्तमान में मगरलोड नगर पंचायत में कांग्रेस सत्ता पर काबिज है .और प्रदेश में भी  कांग्रेस सत्ता पर काबिज है जिससे लोगों में इस चुनाव में सत्तापक्ष के समर्थन में वोट पड़ने के दावे व अन्य लोग भारतीय जनता पार्टी व निर्दलीय पर दावे कर रहे है । अब 24 दिंसबर को ही स्पष्ट हो  पायेगा की जनता नगर की सत्ता की चाबी किसके हाथों में सौंपेगी ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने