VDO:धान नहीं बिकने से परेशान किसान ने आत्महत्या की दी चेतावनी



धमतरी। नगरी में एक किसान अपने पिता की मौत से नई समस्या में फंस गया है।समस्या हल नही निकलता देख किसान ने आत्महत्या कर लेने की बात कही है। किसान के पास 6 एकड़ की खेती है जिससे करीब साढ़े तीन सौ कट्टा धान की उपज हुई है।लेकिन धान के बेचने से पहले ही किसान ललेश साहू के पिता बलदेव साहू की मौत हो गई।सोसायटी में पंजीयन बलदेव साहू के नाम से है और अब नया पंजीयन नहीं हो सकता।खातेधारक की मौत होने के कारण सोसायटी में धान बिक नहीं सकता हैबऔर फौत उठाने के बाद नया पंजीयन नहीं हो सकता । किसान ललेश साहू के उपर करीब 14 हजार का कर्ज भी है। परेशान ललेश साहू ने अधिकारीयो के चक्कर भी काटे लेकिन कोई हल नहीं निकला।अब वो मजबूर है कि अपना कर्ज पटाने के लिये धान को औने पौने दाम पर कोचियों को बेचे। परेशान किसान चाहता है कि प्रशासन उसकी समस्या का समाधान करें और धान को खरीदे हालाकि नगरी के एसडीएम ने आश्वस्त किया है कि जल्द ललेश साहू की समस्या का समाधान किया जाएगा।
 बाईट-ललेश साहू, परेशान किसान

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने