निर्दलीय पार्षद हेमंत बंजारे की भाजपा में वापसी, पार्टी का दावा बहुमत उनको ही मिलेगा



भूपेंद्र साहू
धमतरी।नगर निगम में महापौर की कुर्सी तक पहुंचने के लिए रस्साकशी अभी भी जारी है चार निर्दलीयों की स्थिति लगभग स्पष्ट थी। एक निर्दलीय हेमंत बंजारे का रुख स्पष्ट नहीं था जो शनिवार को हो गया ।उन्होंने पुनः भाजपा पर अपनी आस्था जताई है। ।इस तरह से अब भाजपा 17 और दो निर्दलीय पार्षद को मिलाकर 19 की आंकड़ा तक पहुंच गए हैं ।हालांकि जादुई आंकड़ा से अभी भी वह दो अंक पीछे हैं लेकिन इस बीच यह भी दावा किया जा रहा है कि बहुमत उनके साथ हैं ।इस संबंध में प्रवक्ता कवींद्र जैन ने कहा कि महापौर चुनाव में बहुमत उनको ही मिलेगा वह कैसे यह तो वक्त ही बताएगा ,उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसियों को अपने पार्षद पर भरोसा नहीं है इसीलिए वे अपने साथ अज्ञातवास लेकर गए हैं ।महापौर के कई नामों के संबंध में उन्होंने कहा कि समन्वय समिति में जो एक नाम तय होगा उसी पर ही सबकी सहमति होगी और उसे ही पूरा समर्थन किया जाएगा,भाजपा का ही महापौर बनेगा ऐसा दावा उन्होंने किया है ।अब देखना होगा कि कांग्रेस 21 के जो जादुई आंकड़े तक लगभग पहुंच गई है उसमें वह कामयाब रहती है कि भाजपा कहीं और सेंध लगाने में कामयाब होती है।
  पार्टी छोड़कर नहीं गए:हेमंत बंजारे
इस संबंध में  पार्षद हेमंत बंजारे ने कहा कि  वह हमेशा ही पार्टी के साथ रहे हैं कहीं छोड़कर नहीं गए हैं  उनके वार्ड में पार्टी  की छवि को बचाने के लिए उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा था । जो प्रत्याशी चयन किया गया था वह उचित नहीं था और भाजपा  को वहां बचाना था इसलिए चुनाव लड़ा, पार्टी से नहीं उनकी व्यक्तिगत लड़ाई थी ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने