प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने ग्राम खरतुली में किया नौ निर्माण कार्यों का लोकार्पण


कहा- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 महीने में हुए कई ऐतिहासिक कार्य

धमतरी। जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खरतुली पहुंचे, जहां पर उन्होंने नौ विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया  भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले 11 महीने से अनेक ऐतिहासिक कार्यों का क्रियान्वयन हुआ है। उन्होंने यह साफ किया कि किसान किसी तरह के संशय में न रहें। उन्हें उनके परिश्रम का पूरा-पूरा लाभ पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप ही मिलेगा। केबिनेट मंत्री श्री लखमा ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प पर अडिग है। उन्होंने किसानों को आज से शुरू हो रही धान खरीदी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके परिश्रम से उगाए गए धान के एक-एक दाने की कीमत किसानपुत्र मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा चुकायी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उल्लेखनीय कार्य करने वाली ग्राम की मितानिनों का भी सम्मान शाॅल एवं श्रीफल भेंट कर किया।

इसके पहले, प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें पहले, प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल खरतुली में चबूतरा निर्माण, खरतुली के शिव चैक और शीतला चैक में रंगमंच निर्माण, पानी टंकी के पास तथा भाठापारा खरतुली में सीसी रोड निर्माण, रंगमंच पूर्व गौठान, तालाब सौंदर्यीकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड तथा आदर्श गौठान खरतुली का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीशु चंद्राकर,  कविता बाबर, कुरूद के पूर्व विधायक  लेखराम साहू, शरद लोहाणा, आनंद पवार सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने