BREAKING NEWS:कांग्रेस का बनेगा महापौर,तीन निर्दलीय कांग्रेस में, कांग्रेसियों में खुशी की लहर


भूपेंद्र साहू
धमतरी। धमतरी नगर निगम चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद महापौर की कुर्सी के लिए हर पल घटनाक्रम बदलते जा रहा है ।मंगलवार की शाम तक जो स्थिति थी वह बुधवार शाम तक काफी कुछ बदल गई है ।अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। कांग्रेस को तीन निर्दलीय पार्षदों का साथ मिल चुका है इस तरह से अब उनका महापौर बनना  है। उसने भाजपा के किला को ढहा दिया है। 
 
सबसे पहले जालमपुर वार्ड से निर्दलीय पार्षद ज्योति वाल्मीकि ने रायपुर में विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया। उन्हें महामंत्री गिरीश देवांगन ने धमतरी के विजय गोलछा की उपस्थिति में कांग्रेसका गमछा पहनाकर प्रवेश कराया ।कुछ ही क्षणों बाद खबर आई कि भाजपा से बागी होकर रामसागर पारा से पार्षद बनी श्यामा साहू मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिलकर भाजपा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है ।फिर थोड़ी देर बाद खबर मिली कि रूपेश राजपूत और कमलेश सोनकर की पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ,शरद लोहाना, विजय देवांगन ,निशू चंद्राकर ,दीपक सोनकर ,आनंद पवार,कुणाल गायकवाड़ के बीच विधिवत कांग्रेस में उनकी वापसी हो गई है ।सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा से बागी होकर सल्हेवार पारा से पार्षद चुने गए हेमंत बंजारे इन दिनों भाजपाइयों के खेमे में है ।इस तरह से अब तक की स्थिति स्पष्ट हुई है उसमें कांग्रेस के 21 हो चुके हैं । तरह से कांग्रेस महापौर की दौड़ में आगे निकल चुकी है। कांग्रेसका महापौर बनना तय है। इस संबंध में कांग्रेस के जिला महामंत्री व महापौर के संभावित उम्मीदवार विजय देवांगन ने बताया कि कांग्रेस को तीनों निर्दलीय ज्योति वाल्मीकि रूपेश राजपूत और कमलेश सोनकर का समर्थन मिल चुका है। सभी की कांग्रेसी वापसी और प्रवेश हो गया है अब कांग्रेस का ही महापौर बनेगा ।उन्होंने अपने महापौर बनने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी तय करेगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने