हरियाणा में छत्तीसगढ़ राज्य धमतरी रेडक्रास टीम को मिले 8 राष्ट्रीय अवार्ड


धमतरी  । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा दिनांक 17 से 23 दिसंबर  तक नेशनल जूनियर रेड क्रॉस कैम्प कुरुक्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व धमतरी जिले के वॉलेंटियर एवं काउन्सलर , कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी  रजत बंसल के आदेशानुसार प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह, खोमन लाल साहू व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल डोमा, सुश्री पीआर राबर्ट मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी वॉलिंटियर्स विभा साहू गरिमा साहू मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी, योगिता यामिनी पटेल गरिमा दिव्या शिव सिंह कन्या आदर्श कन्या शाला धमतरी पोखराज, अरुणकुमार  भिलाई नवजीवन हायर सेकेंडरी स्कूल भेंडरा, सिंपल देवांगन ,यामिनी शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह,  पूजा, हुनेश्वरी ,मेश कुमार टेमन लाल हायर सेकेंडरी स्कूल डोमा, तेजस्विनी, टेमेश्वरी, गुलशन ,लुकेश्वर  पटेल शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेघा के वॉलिंटियर्स शामिल हुए  । राष्ट्रीय शिविर में प्राथमिक सहायता क,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, धूम्रपान के नुकसानकक, अंगदान ,रक्तदान, आपदा प्रबंधन होम नर्सिंग फर्स्ट एड ,सीपीआर सहित अन्य जानकारियों को समाज तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया  । समापन समारोह एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कार  वितरण अरुण असरी  जिला शिक्षा अधिकारी  कुरुक्षेत्र , विशिष्ट अतिथि  रविंद्र कुमार वरिष्ठ कार्यक्रम  अधिकारी कैंप के डायरेक्टर रामाशीष मंडल  विनीत गाबा संयुक्त शिविर निदेशक, रिसोर्स पर्सन विजय सियरान,  टेकचंद यादव, ओम प्रकाश गांधी के कर कमलों से अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।  छत्तीसगढ़ राज्य को 08 राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुआ जिसमें गरिमा साहू पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम ,   एग्जीबिशन में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम को प्रथम अवार्ड,  क्विज कंपटीशन में गरिमा साहू, डिंपल देवांगन को तृतीय अवार्ड तात्कालिक भाषण में विभा साहू को तृतीयअवार्ड , बेस्ट टीम डिसिप्लिन में प्रथम अवार्ड , बेस्ट काउंसलर अवार्ड प्रदीप कुमार   साहू  , बेस्ट कोर्डिनेशन अवार्ड सुश्री पी आर राबर्ट को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर से आए कुल 14 टीम के 171 प्रतिभागियों को संदेश देते हुए कहा कि रेडक्रास  नेशनल कैम्प में जो शिक्षा ग्रहण की है उसे अपने राज्य में जाकर अपने परिवार और समाज में फैलाएं ताकि समाज को सही दिशा दी जा सके उन्होंने आवाहन किया कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं और रेडक्रास के माध्यम से जूनियर रेडक्रास अपनी ऊर्जा का राष्ट्र निर्माण में प्रयोग करें उन्होंने कहा क्षेत्र एक पावन धाम ही नहीं बल्कि यह धर्म व कर्म की स्थली है ।  कैंप के एग्जीबिशन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए छ्त्तीसगढ़ पोषक धोती, अंडी लुगरा, धोती, पहुची, सुता, कमरबंध, करधन, राउत लाठी, खाद्य व्यंजन में अरसा, खुरमी मुठिया, टमाटर चटनी , बासी को रखा गया अतिथि गण एवं उपस्थित शिविरथियो ने चखकर बहुत आनंदित महसूस करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किए। छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 08 राष्ट्रीय आवर्ड प्राप्त कर  राज्य को गौरान्वित करने पर इंडियन रेडक्रास छ्त्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर चेयरमेन सोनमणि बोरा, कलेक्टर एवं अध्यक्ष रजत बंसल, सीईओ जिला पंचायत नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर दिलीप  अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ डी .के .तुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी टी. के .साहू,अजय हेमन्त देशमुख जिला श्रम अधिकारी ,एनआईसी उपेंद्र चंदेल,  सहायक संचालक    डॉ आर एन मिश्र, जनपद पंचायत सीईओ अमित दुबे , डॉ शैलेन्द्र गुप्ता कौशल विकास, अमित रंजन देना आरसीटी धमतरी, प्राचार्य , व्ही मेथ्यू, अवधेश साहू, नीतासालोमन , सकून साहू, आर के साहू,सुरेश साहू, लोकेश बाघमार, मुलसंजीवन, सहित  लोगों ने बधाई प्रेषित किये

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने