सीएए :नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में 11 जनवरी को धमतरी में रैली



धमतरी।केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम का देश भर में कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है ।देश में सभ्य समाज के बीच आतंक का वातावरण तैयार हो रहा है इसका धमतरी के सर्व समाज ने विरोध किया है ।विभिन्न समाज प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों के बीच यह तय किया गया कि अब सीएए के समर्थन में खड़े होने का वक्त आ गया है ।इसी सिलसिले में पूज्य सिंधी पंचायत भवन आमापारा में एकत्रित विभिन्न समाज प्रमुखों ने तय किया कि जिस प्रकार से सीएए के विरोध के नाम पर हिंदू सिख जैन बौद्ध ईसाई पारसी समाज का उपहास उड़ाया जा रहा है उन्हें आतंकित किया जा रहा है ।पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा में पत्थरबाजी की जा रही है उसका विरोध करना छोड़ भारत के कुछ मौका परस्त लोग उनका समर्थन कर रहे हैं ।इसकी सर्व समाज कड़ी निंदा करता है ।
 
तय किया गया कि ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम समर्थन समिति धमतरी का गठन कर बड़ी रैली सभा की जाएगी ।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जनवरी शनिवार को धमतरी के गांधी मैदान में दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक सभा एवं 3:00 गांधी चौक से रैली निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शास्त्री चौक रत्नाबांधा चौक होते हुए मिशन मैदान में समाप्त होगी।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने