बोरई चेक पोस्ट में लगातार चैकसी करने कलेक्टर ने दिया जोर




 विभागीय बैठक लेकर शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन करने अभियान चलाने के दिए निर्देश
 

धमतरी ।कलेक्टर  रजत बंसल ने खाद्य विभाग, मण्डी बोर्ड, विपणन, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी एवं अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की। नगरी विकासखण्ड के ओड़िशा प्रांत की सीमा से लगे बोरई चेक पोस्ट में कलेक्टर ने और अधिक चैकसी बढ़ाकर लगातार निगाह रखने के निर्देश नगरी के मण्डी सचिव निगरानी को निर्देशित किया, जिससे किसी भी सूरत में ओड़िशा से जिले की समिति में अवैध ढंग से धान का विक्रय नहीं होने पाए। उन्होंने छोटे किसानों का धान प्राथमिकता से खरीदने पर जोर दिया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में अब तक धान के अवैध परिवहन, विक्रय के विरूद्ध 219 प्रकरण दर्ज कर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है तथा दो प्रकरणों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा किसान सम्मान निधि हेतु जिले के किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन करने के लिए जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ. को अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि इसके तहत जिले में एक लाख 55 हजार जोतधारक किसानों में से 87 हजार 669 किसानों का पंजीयन हुआ है, जो कि कुल संख्या का मात्र 57 प्रतिशत है। शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में धान उपार्जन केन्द्रों की सभी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने