अवैध रेत उत्खनन, परिवहन के मामलों में खनिज विभाग ने 37 प्रकरण दर्ज कर वसूली 8.11 लाख रूपए




धमतरी। कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले में गौण खनिज (रेत) के अवैध उत्खनन एवं परिवहन) के विरूद्ध खनिज एवं राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि  माह जनवरी-2020 में अवैध खनिज परिवहन के कुल 36 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 29 वाहनों के विरूद्ध आठ लाख 11 हजार 200 रूपए का अर्थदण्ड वाहन मालिकों से वसूले गए। उन्होंने बताया कि इसी तरह अवैध खनिज उत्खनन में नारी में शुक्रवार 24 जनवरी की देर रात रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न एक चेन माउण्टेन को तहसीलदार कुरूद एवं खनिज अमले के द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से जब्त कर कार्रवाई की गई। शेष सात वाहनों तथा एक चेन माउण्टेन के प्रकरणों के विरूद्ध अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने