स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ने 39 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई




धनहा धमतरी क्रिकेट प्रतियोगिता-2020
 

धमतरी । धनहा धमतरी क्रिकेट प्रतियोगिता के तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन आज जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के बीच मैत्री मैच खेला गया, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ने 39 रन के साथ जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। स्थानीय रूद्री मिनी स्टेडियम परिसर में आज शाम आयोजित सेमीफाइनल मैच में जिला प्रशासन की टीम ने टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान के साथ कुल 90 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक 26 रन श्री संदीप नायक ने बनाए। इसके बाद विशाल स्कोर के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओव्हर तक 51 रन अर्जित किया। टीम के कप्तान कलेक्टर श्री रजत बंसल ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए श्रेष्ठ बैटिंग का प्रदर्शन किया। इस प्रकार सेमीफाइनल मैच में स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ने 39 रन के साथ विजयी घोषित हुई तथा फाइनल मुकाबले के अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। इसमें सर्वाधिक 04 विकेट संदीप नायक ने लिए। फाइनल मैच स्कूल शिक्षा विभाग तथा सिंचाई विभाग के बीच 26 जनवरी को दोपहर दो बजे से प्रारम्भ होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने