आत्महत्या करने गंगरेल के गहरे पानी में कूदने वाले युवक को सही सलामत निकालकर किया गया परिजनों के सुपुर्द



 थाना रुद्री पुलिस की कार्यवाही


 धमतरी।शनिवार को थाना रुद्री की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गंगरेल अंगारमोती मंदिर की ओर पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान शाम 7:00 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति अकेला अंगारमोती मंदिर के पीछे तरफ सुनसान व गहरे पानी की ओर जा रहा है उक्त सूचना पर थाना रूद्री की पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ तत्काल अंगारमोती मंदिर के पीछे तरफ जाकर देखें तो एक व्यक्ति सुनसान, अंधेरे व गहरे पानी की ओर जाते दिखाई दिया ।जिसे आवाज लगाने पर नहीं सुना और उसी पल वह गहरे पानी में  छलांग लगा दिया। 
 
पुलिस स्टाफ द्वारा वहां पर उपस्थित आम लोगों व मां अंगारमोती मंदिर के पुजारी की सहायता से सुरक्षित पानी से बाहर निकालकर उसका नाम पता पूछने पर वह कुछ नहीं बताया। तब  घटना की जानकारी पेट्रोलिंग स्टाफ के द्वारा थाना प्रभारी रूद्री को देने पर थाना प्रभारी रुद्री  रीना कुजूर के निर्देशानुसार उसे थाना लाकर भोजन कराया गया । थाना प्रभारी रुद्री ने उसका नाम पता पूछने पर वह अपना नाम टिकेश्वर ध्रुव पिता दसवंत ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धौराभाठा थाना अर्जुनी जिला धमतरी बताया ।
 उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे को दिया गया । तब  टिकेश्वर ध्रुव के परिजनों से संपर्क किया गया जो रात होने व साधन नहीं होने से थाना आने में असमर्थता जाहिर किए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ टिकेश्वर ध्रुव को उसके गांव धौराभाठा जाकर उसके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द किया गया। टिकेश्वर ध्रुव के परिजनों ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व टिकेश्वर का विवाह  हुआ था, शादी के बाद से वह अपने ससुराल ग्राम पेंवरो जिला बालोद में रह रहा था।कोई संतान नहीं है, पारिवारिक कलह की वजह से टिकेश्वर ध्रुव पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।इस प्रकार टिकेश्वर ध्रुव को गंगरेल के गहरे पानी से बाहर निकाल कर उसके परिजनों की पता तलाश कर घर जाकर सुपुर्द करने में थाना प्रभारी रुद्री रीना कुजूर, प्रधान आरक्षक नरेंद्र साहू, राजेश चंद्राकर, विरेंद्र सोनकर, पंकज प्रधान एवं पृथ्वी राजपूत  की भूमिका रही।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने