मोदी योगी के नेतृत्व में शुरू होगा राम मंदिर निर्माण : नृत्य गोपाल दास दास



 प्रमेन्द्र अस्थाना
वृंदावन/ मथुरा (उत्तर प्रदेश)।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बुधवार को रमन रेती मार्ग स्थित हनुमान टेकरी आश्रम पहुंचे यहां उन्होंने धार्मिक आयोजन में शिरकत की आश्रम के महंत स्वामी दशरथ महाराज ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया पत्रकारों से रूबरू होते हुए महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा कि एक तरफ मोदी एक तरफ योगी इनके नेतृत्व में  राम मंदिर मंदिर बनना शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।
 
बताया कि आगामी 2 से 6 माह के भी मंदिर निर्माण की शुरुआत होगी। दिल्ली हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करती है उन्होंने कहा कि जिनका जो काम है वह करते रहेंगे हिंसा फैला रहे लोगों का यह पागलपन है पागल को समझाना भी मुश्किल है पागल तो पागल ही रहेगा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप का दौरा भारत अमेरिका के संबंध के लिए अच्छे संकेत हैं आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे व्यापारिक संबंध भी बढ़ेंगे । हिंदू विरोधी नीतियों के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि दुनिया में सब तरह के लोग होते हैं कुछ लोग दमनकारी नीतियों को अपना हथियार बनाते हैं तो वह बनाते रहें लेकिन उनकी नीतियों नीतियों का  दमन  करने वाले भी इस दुनिया में मौजूद है  जल्द ही  समाज विरोधी दमनकारी नीतियों  का खात्मा होगा। भगवान राम सब अच्छा करेंगे । कहा कि जो जैसा करेगा उसको फल भी उसका मिलेगा। कहा कि राम मंदिर का निर्माण पूर्व में तैयार मॉडल के आधार पर ही होगा और उसमें जो भी और जरूरतें होंगी उसे भी किया जाएगा। कहा कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े किसी भी संत या व्यक्ति की मूर्ति नहीं लगाई जाएगी। मंदिर में सिर्फ भगवान की मूर्ति होती है। कहाकि ब्रज के संत बामदेव महाराज का राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा उनका हम हृदय से स्वागत करते हैं हो गया कब होगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने