3 महीने के बच्चे के लिए हवाई मार्ग से आई जिंदगी


ब्लड में इंफेक्शन हो जाने की वजह से परिजन  थे परेशान

 

 प्रमेन्द्र अस्थाना
आगरा। (उत्तर प्रदेश)।रक्तदाता फाउंडेशन एवं सचिन सिंगला जी हनुमानगढ़ राजस्थान ह्यूमन सोशल फाउंडेशन के अथक प्रयासों से आज तीन वर्ष के मासूम को बॉम्बे ब्लड ग्रुप ओ एच् पॉजिटिव उपलब्ध कराया जिंदगी की जंग में नई रोशनी देने का काम किया जिसके लिए हवाई मार्ग से ब्लड पहुचाया गया महारास्ट्र से जयपुर बच्चे को मिला जीवनदान।
आगरा स्थित राजपुर चुंगी निवासी  रिंकू कुशवाह जिनका 3 वर्षीय भतीजा मयंक जिसके ब्लड में इंफेक्शन हो जाने की वजह से रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ी बच्चा जयपुर स्थित एस डी एम एच् हॉस्पिटल में भर्ती था बहुत ही रेयर रक्त समूह होने के कारण 10 दिनों से रक्त की व्यवस्था नही हो पाने की वजह से परिवारीजन बहुत परेशान थे। अब तो डॉ ने भी मना कर दिया था तब इनका संपर्क किसी सज्जन व्यक्ति ने रक्तदाता फाउंडेशन से कराया जानकारी होने पर संस्था द्वारा समस्त जरूरी प्रक्रिया को पूरा कराकर सचिन सिंगला जी के सहयोग से महाराट्र में उपस्थित बॉम्बे ब्लड ग्रुप के रक्तवीर भाई प्रशांत जी से संपर्क करके रक्तदान करवाया गया एवं वहां उपस्तिथ अन्य साथियों की मदद से रात्रि में हवाई मार्ग से ब्लड को जयपुर के लिए रवाना किया गया ब्लड मरीज के परिजन को प्राप्त हो गया है।
रक्तदाता फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर अमित गोयल जे ने बताया आज से लगभग 4 वर्ष पूर्वं जिस विचार को मन मे रखकर इन संस्था की नींव रखी थी आज इस तरह के रेयर रक्त समूह की जरूरतों को पूरा करते हुए बड़ी खुसी होती है ऐसा लगता है मानो हम संस्था के उद्देस्यों को पूरा करने में सफल हुए हम पूर्व में भी आगरा में अन्य सहयोगियों की मदद से इन ग्रुप की जरूरत पूरी करवा चुके है में सभी रक्तवीरों एवं सहयोगियों के धन्यबाद देता हूं।ह्यूमन सोशल फाउंडेशन से सचिन सिंघला जी ने बताया कि बॉम्बे ब्लड ग्रुप बहुत ही दुर्लभ रक्त समूह है जोकि पूरी आबादी में सिर्फ 0.0004 % लोगो मे ही पाया जाता ह

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने