कलेक्टर-एसपी ने किया सोरम सोसायटी का आकस्मिक निरीक्षण



धमतरी ।खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदा जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री रजत बंसल और एसपी बीपी राजभानू ने शुक्रवार को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम सोरम में स्थित धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौसम के मिजाज को देखते हुए धान को सुव्यवस्थित रखने, दो स्तर पर सुव्यवस्थित ढंग से डनेज तैयार करने, धान से भरे बारदानों को तारपोलिन एवं प्लास्टिक वाटरप्रूफ झिल्ली से ढंकने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न स्तर पर केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश समिति प्रबंधक को दिए।
प्रतिदिन आकस्मिक निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश
धान खरीदी अवधि के अंतिम दिनों में कोचियों/बिचैलियों द्वारा अन्य किसानों के ऋण पुस्तिका में धान विक्रय की संभावना बनी रहती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर  रजत बंसल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, तहसीलदार, सचिव कृषि उपज मंडी समितियां और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रभार क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों में प्रतिदिन आकस्मिक निरीक्षण करें, ताकि पंजीकृत पात्र किसानों द्वारा धान सुगमता से विक्रय किया जा सके। साथ ही किसी प्रकार का धान उपार्जन कार्य में अनियमितता पाई जाए, तो तत्काल प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने