जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ



मिलजुल कर विकास करने की कही बात 


भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिला पंचायत धमतरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष,  उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को सोमवार को शपथ दिलाई गई ।सभी सदस्य अधिकारी कर्मचारियो के साथ मिलजुलकर विकास करने की बात कही।
 धमतरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ विजयी हुई है ।अध्यक्ष कांति सोनवानी और उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर निर्वाचित हुए हैं।
 
 सोमवार को प्रथम सम्मिलन  रखा गया ।सीईओ नम्रता गांधी ने सबसे पहले अध्यक्ष को शपथ दिलाई ।उसके बाद अध्यक्ष कांति सोनवानी ने उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर समेत अन्य सदस्य गोविंद साहू ,सुमन संतोष साहू, तारिणी नीलम चन्द्राकर, दमयंतीन साहू ,कविता बाबर, कुसुमलता साहू ,कांति कंवर खूब लाल ध्रुव ,अनिता ध्रुव,मीना बंजारे ,मनोज साक्षी को शपथ दिलाई ।
 
सीईओ ने कहा कि जिला पंचायत की छवि सकारात्मक रही है उन्हें उम्मीद है कि पंचायतीराज नियमों के तहत कार्य करते हुए एक नया आयाम गढ़ेंगे।शपथ के बाद सभी अधिकारी कर्मचारी एक-एक कर अपना परिचय दिये। 
 
पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्य, अधिकारी कर्मचारी परिवार की तरह मिलजुल कर कार्य करेंगे और विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे ।उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर ने कहा कि विकास कार्य को आगे बढ़ाने नई पहल करेंगे ।उन्होंने कहा कि वे दूसरी बार सदस्य बने हैं वे चाहते हैं कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण हो ।इस दौरान महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, नीलम चन्द्राकर ,निखिलेश देवान, कृष्ण कुमार मरकाम, राजा देवांगन , नरेंद्र सोनवानी , राजेश ठाकुर , आशीष बंगानी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने