विधायक रंजना साहू ने 12 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले दोनर खरेंगा मार्ग को बजट में कराया पास

 

धमतरी विधान सभा क्षेत्र के लिए करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत 

 

धमतरी। विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यो के  लिये निरंतर प्रयासरत है उन्होने अपने 14 माह के अल्पकार्यकाल में अनेक कार्य को स्वीकृति दिलाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है, चालू बजट सत्र में भी अनेक कार्यो सहित समस्याओं को लेकर सदन में  मुखरता से बात रखने के लिये चर्चित रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट में अनेक जनहित के लंबति मांगो को सम्मिलित कराने में सफल रही है।जिसमे बहु प्रतीक्षित मांग खरेंगा, कोलियार ,दोनर मार्ग के चैडीकरण मजबूतीकरण जिसकी लम्बाई 33 कि.मी. के लिये 12करोड़ 80 लाख जिसमें पूल पूलिया भी सम्मिलित है।  गौरव गांव कण्डेल से गागरा मार्ग में पूल निर्माण हेतु 130.00 लाख रूपये, कुरूद ,चर्रा छाती बोड़रा, सम्बलपुर मार्ग के चैड़ीकरण उन्नयन हेतु 530.00 लाख धमतरी भंवरमरा मार्ग के महानदी पर उच्चस्तरीय पूल निर्माण हेतु 500.00 लाख, पीपरछेड़ी तरसीवा मार्ग कुरिया नाला में पूल निर्माण 200.00 लाख, देवरी दोनर मार्ग पर पड़ने वाले पूल में निर्माण हेतु 200.00, लाख पीपरछेड़ी गागरा कण्डेल मार्ग उच्चस्तरीय पूल निर्माण हेतु 290.00 लाख, आर.टी.ओ. कार्यालय धमतरी ह 172.17 लाख ,आडीटोरियम भवन पुलिया सड़क शामिल है ।
विधायक रंजना साहू ने अनौपचारिक चर्चा में कहा है कि क्षेत्र के जनता के भावनाओं के अनुरूप प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मंत्रियों सहित विधानसभा के पटल पर भी हमेशा संवेदनशिलता ,निर्भीकता व मुखरता के साथ जनता के आवाज को उठाने में कोई कसर नही छोडे़गी।  यदि उन्हे क्षेत्र के बडे़ कार्यो के लिये केन्द्र सरकार का दरवाजा खटखटाना पड़े तो वहाॅ भी दस्तक देगी । गौरतलब है कि विधानसभा में भरतीय जनता पार्टी के एक मात्र महिला विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू ने अनेक ज्वलन्त व मुख्य प्रश्नो पर प्रश्न पूछने में सक्रियता दिखाई है जिसमें धान खरीदी, शराब बंदी, महिला समूहो की कर्ज माफी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कृषि पंप कनेक्शन, कौशल उन्नयन सहित अनेक प्रश्न शामिल है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने