धमतरी। कोरोना वायरस (कोविद-19) के संभावित संक्रमण की जिले में
रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर 25 मार्च से जारी तालाबंदी के दौरान विभिन्न
विषयों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक डाॅ. आनंद छाबड़ा और रायपुर सम्भाग के
सम्भागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने जिले के पुलिस अधिकारियों सहित
संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। आज शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में
आयोजित बैठक में आई.जी. श्री छाबड़ा ने कहा कि समय की गम्भीरता एवं
परिस्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी आने वाले 21 दिनों तक बेहतर ढंग से
अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। वास्तविक जरूरतमंदों व अतिआवश्यक
कार्य पर निकले लोगों को गंतव्य कर छोड़ने में मदद करने जैसी सकारात्मक छवि
भी प्रस्तुत करें। साथ ही लाॅकडाउन (तालाबंदी) को गम्भीरता से नहीं लेने
वालों के खिलाफ विवेकपूर्ण ढंग से सख्ती से कार्रवाई करें, क्योंकि किसी एक
की लापरवाही का दुष्परिणाम अनेक लोगों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ सकता
है।
संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र कहा कि गांवों में किसानों के द्वारा अभी
रबी फसलें ली जा रही हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना
व कराना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को
खेत-खलिहान जाने से रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन जहां तक हो सके आवश्यक
सुरक्षात्मक व्यवस्था करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा सकता है।
उन्हें यथासंभव भीड़भाड़ से बचने व हरहाल में बाहर से मजदूर नहीं बुलाए जाने
की समझाइश दें। बैठक में कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी बीपी राजभानू
ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने तथा
जिला प्रशासन द्वारा समयानुकूल बेहतर कार्य सम्पादित करने की बात कही। इस
अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर
दिलीप अग्रवाल, एएसपी मनीषा ठाकुर, नगर निगम के आयुक्त आशीष
टिकरिहा सहित पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें