अभी लोगों के जीवन सावारने का समय है न कि नाम परिवर्तन करने का - रँजना




धमतरी ।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए विधानसभा में मात्र वित्तीय कार्य सपन्न करने के लिए बुलाये गए बैठक मे विपक्ष की अनुपस्थिति में गैरवित्तीय कार्य को सम्मिलित कर विधानसभा मे पास किए जाने पर विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने बहुमत का दूरुपयोग बताते हूए स्वच्छ लोकतांत्रिक मूल्यों  पर कुठाराघात है।रँजना साहु ने बताया कि वर्तमान समय जनमानस के जीवन संवारने का है न कि , विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन कर राजनीति करने  का है ऊन्होने राज्य सरकार को नसीहत देते हुए कहा है प्रदेश सरकार आज के समय राष्ट्रीय दायित्व ,मातृभूमि के अपने राजधर्म पालन करने के कर्तव्य पथ पर चलने का अनुसरण केंद्र के नरेन्द्र मोदी के सरकार से करे जिन्होंने मात्र और एकमात्र अपना ध्यान जनहित व राष्ट्र सेवा पर केन्द्रित करते हेवे गरीबों व जरुरतमंदों के पूरा पिटारा खोल दिया जिसकी प्रशंसा सोनिया गांधी व राहुल गांधी भी तारीफ की है ,उक्त कार्य के लिए केन्द्र सरकार के प्रेरणास्रोत स्वः कुशाभाऊ ठाकरे जैसे राष्ट्र के लिए त्याग ,समर्पण करने वाले तपस्वी लोग है और यही कारण है कि लोग नरेन्द्र मोदी जैसे सुरक्षित हाथो अपना खुशहाल जीवन के लिए आशन्वित है ,प्रदेश सरकार द्वारा निरतंर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने से आमजनता का विश्वास उनके ऊपर से ऊठ चुका है ।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने