राजपुर गांव में घुसा जंगली सूअर ,कई ग्रामीणों को किया घायल



 

वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची  



पवन कुमार निषाद
मगरलोड /धमतरी ।। सोमवार को एक जंगली सूअर अपनी झुंड से बिछड़कर  मोहदी रेंज के अंतर्गत ग्राम राजपुर में जंगली सूअर घुस गया । गांव में घुसते ही सुअर ने ग्रामीणों पर हमला करना शुरू कर दिया। गांव में सूअर के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया  । सुबह लगभग 11.30 बजे  गांव के बाजार चौक में युवक  रेखराम ध्रुव पिता माधव राम  जा रहा था तभी  खेत तरफ से पीछे से आया और उसके  बायां हाथ के कोहनी और जंघा  पर हमला कर  लहूलुहान कर दिया । युवक ने  किसी तरह से अपनी जान वहां से निकला । घायल का इलाज मगरलोड हॉस्पिटल में करानेके बाद छुट्टी दे दी गई ।
 
सुअर ने  गांव के और  कई ग्रामीणों पर हमला किया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । सूचना  मिलते ही मोहदी वन विभाग की टीम गांव में पहुँची ।डिप्टी रेंजर लोमन गिरी गोस्वामी ने बताया कि राजपुर  गांव में घुसे जंगली सूअर को जंगल की तरफ खदड़ने की  प्रयास किया जा रहा है। जो घायल हुआ है उनको  शासन की नियमों  अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।
 

2/Post a Comment/Comments

  1. Although you may want to see measurements, sometimes companies must invest in what works and not how it works. Think of a television commercial or an ad in a newspaper. What is your ROI for these? Companies spend millions of dollars without a solid knowledge of who sees the ad. But they still invest because it works. Social media works in the same respect but is much cheaper and can almost guarantee exposure to targeted markets. SMM Panel list

    जवाब देंहटाएं
  2. F*ckin’ awesome issues here. I’m very satisfied to peer your post. Thanks so much and i am looking forward to contact you. Will you kindly drop me a e-mail? https://maps.google.com/url?q=https://thesportshint.com/

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने